सहरसा। सदाबहार अभिनेता और महज चौंतीस साल की उम्र में मुट्ठी भर रसूखदारों के शिकार होकर इस दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का आज 64 वां दिन है। देश से लेकर विदेशों तक सुशांत के चाहने वालों को इंसाफ की मांग है। मगर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार किसी को बचाने के लिए मामले को रफा दफा करने से लेकर तमाम वैसे हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है जिससे सच्चाई को उजागर होने से बचा लिया जाये। सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार भाजपा के कद्दावर विधायक नीरज Bकुमार बबलू ने महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनौती दी है कि अगर शिवसेना और एनसीपी के नेताओं को सुशांत हत्या मामले में फंसने के डर नहीं है तो फिर महाराष्ट्र सरकार इस मामले की सीबीआई जांच करवाने से क्यों भाग रही है। जब देश से लेकर विदेशों तक से सुशांत मामले की सच्चाई सामने लाने सीबीआई जांच की मांग हो रही तो फिर किस बात की परेशानी है उद्धव ठाकरे सरकार को।
विधायक नीरज बबलू ने कहा कि मेरे भाई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है। विभिन्न जरियों के माध्यम से जिस तरह की खबरे निकलकर आ रही है उससे तो साफ है कि सुशांत मामले में कुछ बड़े लोग शामिल हैं। इसलिये महाराष्ट्र पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है। विधायक ने कहा कि नियमित डायरी मेंटेन करने वाले सुशांत की डायरी से पन्ने गायब करने के साथ गवाहों को धमकी तक दी जा रही है।
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से वैसे गवाहों को सुरक्षा देने की मांग की है जो सुशांत मामले की सच्चाई को जान रहे हैं। ऐसे गवाहों की जान पर खतरा है।विधायक ने कहा कि वो सुशांत मामले को लेकर जल्द केंद्रीय गृह मंत्री से भेंटकर गवाहों की सुरक्षा और सबूतों को सुरक्षित रखवाने की मांग करूँगा। विधायक ने कहा कि जिस तरह मेरा अभिनेता भाई सुशांत दिलेर और खुशमिजाजी था उसमें इंसाफ मिलना तय है। भले ही उसमे देर क्यों न लगे। मालूम हो अपने भाई सुशांत से बेहद लगाव रखने वाले विधायक नीरज कुमार बबलू महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे की बदनियती से काफी मर्माहत हैं। मगर फिर भी वो दावे से कहने से नहीं हिचकते की सीबीआई जांच होगी और दोषी पकड़े जायेंगे।