सहरसा।”फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद ” का एक शिष्टमंडल “फ्रेंड्स ऑफ आनंद” के केंद्रीय महासचिव श्री राजन आनंद की अध्यक्षता में और जिला छात्र अध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता के उपस्थिती में बी. एन.एम. यू के कुलपति से मिलकर अपनी माँगों को रखा जो निम्लिखित है। यह संगठन शुरू से डॉक्टर मनोरंजन झा की प्रतिमा लगाने की मांग करता रहा है।
स्व. डॉक्टर मनोरंजन झा के नाम वार्षिक छात्रवृति और उनके नाम से स्थाई ‘ चेयर’ लगवाने एवं प्रधानाचार्य प्रकोष्ठ में तैल चित्र लगाने की घोषणा की जाय । राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में बीएड की पढ़ाई जो पहले से चालू थी – उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है ,उसे पुनः जल्द से जल्द चालू कराने के संबंध में ,सहरसा पी. जी सेंटर, पश्चिमी परिसर सहरसा में व्याप्त शैक्षनिक कुव्यवस्था, विधि-व्यवस्था पुनरुद्धार , विद्यार्थियों के लिये शुद्ध पेयजल हेतु वाटर क्यूरी फाई लगाने, टूटे डेस्क – बेंच को पूर्णरूप से बदलने एवं दर्शनशास्त्र,मनोविज्ञान, वाणिज्य की पढ़ाई , जो पहले से चालू थी को पुनः चालू करने, सभी क्लास रूम और ऑफिस एवं महाविद्यालय परिसर में सी.सी.टी.भी. कैमरा लगाने।
यहाँ शोधार्थी भी पढ़ते हैं , अतः सभी विभागों में कम्प्यूटरीकृत कर वाई – फाई लगाने ,रमेश झा महिला काॅलेज, सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह काॅलेज, राजेन्द्र मिश्रा काॅलेज सहरसा में अविलंब स्नातकोत्तर(P.G) की पढाई शुरू करने के लिए आवेदन ज्ञापित किया।
संगठन के केंद्रीय महासचिव श्री राजन आनंद ने कहा कि हमारी जितनी भी माँग है वो छात्र-हित में बहुत आवश्यक है अतः श्रीमान अपने स्तर से विशेष ध्यान देने की कृपा करेंगे जिससे छात्र-छात्रा निर्विघ्न होकर अपना पठान-पठान कर सके।
शिष्ट मंडल में सर्व श्री अंशुमन मोहन सिंह जी “फ्रेंड्स ऑफ आनंद” के केंद्रीय महासचिव श्री राजन आनंद, “फ्रेंड्स ऑफ आनंद” के मधेपुरा जिलाध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव,
“फ्रेंड्स ऑफ आनंद” के सहरसा जिला प्रवक्ता पवन कुमार रजक, ‘स्टूडेंट्स फ्रंट’ “फ्रेंड्स ऑफ आनंद” सहरसा के छात्र अध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता,अंकित आनंद, शानू सिंह राजपूत,सहरसा जिला महासचिव पप्पू राजा यादव, सहरसा छात्र जिला प्रधान महासचिव राजेश कुमार सिंह, सहरसा छात्र महासचिव वैभव मिश्रा, सहरसा छात्र वरीय उपाध्यक्ष नवीन कुमार यादव, सहरसा छात्र महासचिव राहुल कुमार यादव, सहरसा जिला छात्र उपाध्यक्ष अंशु कुमार सिंह, सहरसा जिला छात्र महासचिव रोशन गिरी, सहरसा जिला छात्र सचिव सूरज कुमार सिंह,आकर्षक कुमार सिंह, सहरसा जिला छात्र सचिव इब्राहिम छोटू, सहरसा जिला छात्र सचिव शशिकान्त साह, रोशन साह आदि उपस्थित थे।