सहरसा। जन अधिकार पार्टी ( जाप ) के संरक्षक एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने महिषी विधासभा अंतर्गत नवहट्टा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित कई गांवों का दौरा किया। इसी क्रम में नौला गांव निवासी मदन राम से भेंट कर उन्हें सांत्वना देने के साथ ही दस हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की। मदन राम के बेटे मनीष की पिछले दिनों पानी मे डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसके अलावे अनेक महादलित टोले में बाढ़ से जूझ रहे और सरकारी मदद से वंचित लोगों को पांच पांच सौ रुपये की मदद कर सरकार के राहत नाम पर घोर आपत्ति जतायी।
बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने से पूर्व पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद ने बाढ़ के नाम पर सरकारी राशि की हो रही लूटखसोट पर आक्रोश जताते हुए कहा कि तकलीफ झेल रही जनता सरकार को चुनाव में सबक सिखाने का मन बना चुकी है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण पर पूर्व सांसद ने कहा कि सबसे पहले जन अधिकार पार्टी ने ही सीबीआई जांच की मांग की थी।
वह अब शुरू हो चुकी है। अगर यह जांच पहले शुरू कर दी जाती तो सबूतों से छेड़छाड़ करने को किसी को मौका नहीं मिलता। पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार से मांग की कि सुशांत मामले में चल रही सीबीआई जांच की निगरानी हाईकोर्ट करे तभी सच से पर्दा उठाया जा सकेगा। उन्होंने पूरे विश्वास से कहा कि सुशांत कभी आत्महत्या नही कर सकता है। सुशांत के गर्ल्स फ्रेंड रिया चक्रवर्ती के बारे में जाप सुप्रीमो ने कहा कि उसका अंडरवर्ल्ड, ड्रग्स कारोबारी, माफियाओं और राजनेताओं से संबंध है। हो सकता है इसी सबसे मिलकर सुशांत के पैसे हड़पने के लिए रिया चक्रवर्ती हत्या की साजिश रची हो। पप्पू यादव ने फ्लड फाइटिंग को महालूट की संज्ञा देते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की। साथ ही लूट में शामिल संवेदकों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी जाये। पूर्व सांसद ने सहरसा जिले को बाढ़ग्रस्त इलाका घोषित नहीं किये जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नीतीश सरकार अविलम्ब जिले को बाढ़ग्रस्त घोषित कर सभी प्रभावित लोगों के खाते में बीस बीस हजार की राशि मुहैया कराए। इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष जिबु आलम, कार्यकारी अध्यक्ष रंजन यादव, शशि यादव, समीर पाठक, महिषी विधानसभा से जाप के प्रबल दावेदार और युवा शक्ति के नूनू यादव मौजूद थे।