नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , UP के 71 शहरों में GST की 248 टीमों ने बड़ी छापामारी की है। – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

UP के 71 शहरों में GST की 248 टीमों ने बड़ी छापामारी की है।

GST रेड*

UP के 71 शहरों में GST की 248 टीमों ने बड़ी छापामारी की है। सूत्रों के अनुसार 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। *करीब 50 करोड़ कीमत का मैटेरियल अलग-अलग शहरों से जब्त हुआ है। क्योंकि कारोबारी मौके पर दस्तावेज ही नहीं दिखा सके*। जबकि करीब ढाई करोड़ रुपए कारोबारियों से ऑन स्पॉट जमा कराए गए हैं।
अभी ये रेड का सिलसिला 15 दिसंबर तक चलेगा। इस छापेमारी में वित्त विभाग, राजस्व, खुफिया महानिदेशालय के अधिकारी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि जीएसटी टीम की यह रेड यूपी की सबसे बड़ी रेड है।

*****************************
*GST Registration किसे लेना जरूरी है*
***********************************
जिन लोगों का सालाना टर्नओवर 40 लाख रुपये से अधिक होता है, उनके लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर GSTIN लेना जरूरी होता है. कुछ राज्यों में टर्नओवर की यह सीमा 20 लाख रुपये से अधिक है. इसलिए, अगर आप इस टर्नओवर के दायरे में आते हैं, तो आपको जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

*****************************
*जीएसटी रेड के टाइम क्या क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए*।
*************************************
पंजीकृत बिजनेस को जीएसटी के रेड के टाइम ये डॉक्यूमेंट होना जरूरी है-
1- बिक्री बिल बुक
2- खरीद बिल
3- जीएसटी रिटर्न की कॉपी
4- जीएसटी प्रमाणपत्र
अपंजीकृत बिजनेस को जीएसटी के रेड के टाइम ये डॉक्यूमेंट होना जरूरी है-
• खरीद बिल और बिजनेस का टोटल टर्नओवर 20 लाख से कम होना चाहिए
Note –
• *जीएसटी रेड टीम कच्चे खरीद की बिल या बिना बिल के माल के मिलने पर चालान काट सकती है*।
*महत्वपूर्ण सूचना*

*GST Department* इस बात की तहक़ीक़ात कर रही है कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो के साइनबोर्ड के ऊपर या ऑफ़िस के मुख्यद्वार पर *GST* नम्बर लगा हुआ और ठीक से दिख रहा है या नहीं ! कृपया जल्द से जल्द अपने दुकानो के साइनबोर्ड या अपने ऑफ़िस के द्वार पर *GST* नम्बर लगा लीजिए ! साइनबोर्ड या ऑफ़िस द्वार पर *GST* नम्बर लिखा हुआ नहीं पाए पर *धारा U/s 125 CGST and Sgst 2017 के अंतर्गत ₹ 50000/- तक के दंड का प्रावधान है !*

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …