फर्रुखाबाद ब्यूरो रिपोर्ट
अंतर जिला स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए जिला राइफल क्लब इटावा द्वारा दिनांक 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक चली और 2 जनवरी को 2023 को संपन्न हुई जिसमें विभिन्न जिलों की टीमों एवं लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
अलग 1 वर्ष में हुई निशानेबाजी में टर्न एक्सपोर्ट शूटिंग अकेडमी ने बाजी मारते हुए 5 वर्ग में गोल्ड मेडल 2 वर्गों में सिल्वर तथा 2 वर्ग में काव्यांश पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
1. मानसी पांडे प्रथम गोल्ड मेडल ₹3000 कैश
2. निकिता कुमारी गोल्ड मेडल ₹3000 कैश
3. विशेष कुमार गोल्ड मेडल ₹3000 कैश
4. अक्षय प्रताप सिंह गोल्ड मेडल ₹3000 कैश
5. राहुल कुमार सिल्वर मेडल ₹2000 कैश
6. उदय प्रताप सिल्वर मेडल ₹2000 कैश
7. आयुष मिश्रा ब्रॉन्ज मेडल ₹1000 कैश.
8.रेहान देक्छित ब्रॉन्ज मेडल ₹1000 कैश.
जिलाधिकारी इटावा में गोल्ड मेडल मेडल को ₹3000 सिल्वर मेडल को ₹2000 तथा ब्रोंज मेडल विजेताओं को ₹1000 का चेक प्रधान कर शूटर का हौसला बढ़ाया।
इन शूटर्स के वापस आने पर 10 x स्पोर्ट्स शूटिंग अकेडमी के प्रबंधक सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह चौहान ने सभी शूटर्स छावासी देकर हौसला बढ़ाया।
और कहां जिले का नाम रोशन ऐसे ही करते रहें शुभकामनाएं दी।