ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
जिलाधिकारी, अपर जिला अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, विधायक गण व साधु संतों द्वारा व अन्य अधिकारियों द्वारा हवन पूजा पाठ कर मेला का किया गया शुभारंभ के दौरान विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ,सुशील शाक्य, नागेंद्र सिंह राठौर,श्रीमती सुरभि गंगवार व जिलाधिकारी संजय सिंह ने मेला गेट पर फीता काटकर प्रशासनिक विधि विधान से हवन पूजन करके महर्षि श्री श्री 1008 स्वामी देवनाथका चार्य, जद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सभी विधायकों व प्रशासनिक अधिकारियों आदि के साथ किया गया शुभारंभl
सभी भक्त गणों साधु-संतों अन्य पदाधिकारी व अधिकारी गणों द्वारा दीपों से लिखा गया मां गंगा आरती अपर काशी मेला रामनगरिया में मां गंगा के तट पर बनारस की तर्ज पर आरती का आयोजन किया गया व सभी लोगों ने दीपक जलाकर दीपदान किया