नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बीमारी से ग्रशित मदनपाल पुत्र गिरवर इलाज के दौरान मृत्यु – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

बीमारी से ग्रशित मदनपाल पुत्र गिरवर इलाज के दौरान मृत्यु

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद

राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम चाचूपुर जटपुरा ब्लाक राजेपुर तहसील अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद के मूल निवासी मदनपाल पुत्र गिरवर की रात्रि 4 जनवरी 2023 समय लगभग 2:30 मिनट पर अचानक तबीयत खराब हो गई परिजनों ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर इमरजेंसी में भर्ती कराया 6:00 बजे उनकी तबीयत सही हो गई डॉक्टरों ने बताया चार-पांच दिनों बाद में इनकी छुट्टी करा लेना तब तक सही हो जाएंगे अचानक दिनांक 5 जनवरी सुबह 5:00 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई परिजनों ने उन्हें नेहा नर्सिंग होम में भर्ती कराया जो कि चौक पर स्थित है 10 घंटे वहां इलाज चला कुछ फायदा ना मिलने पर एंबुलेंस द्वारा कानपुर रेफर किया हृदय रोग स्थान (ओ पी डी) इमरजेंसी आईसीयू में एडमिट कर लिया गया फिर वहां पर डॉक्टरों ने बताया कि इनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है इन्हें हार्ट अटैक आया है पोलिया की भी शिकायत है डॉक्टरो ने ट्रीटमेंट चालू कर दिया लगभग 12 घंटे बाद उन्होंने आंखें खोली इधर उधर देखा और हाथ पैर भी चलाए 7 तारीख दोपहर 12:00 बजे के बाद दबा ने कोई असर नहीं किया शाम रात 9:40 पर उनकी दिल की धड़कन रुक गई डॉक्टरों ने देखा उनमें कुछ नहीं रहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

(रामवीर पत्रकार व केशराम, पुत्रगण जयपाल)
( रामकुमार, विमलेश, गुरुदेव, पुत्रगण मदनपाल) ने मीडिया को बताया लाख कोशिशों के बाद भी अपने ताऊ जी, पिताजी को बचा नही पाये क्षेत्र व जिला अन्य जिला के सभी आए हुए लोगों व रिश्तेदारों व गांव, व दोस्तों व परिवार जनों ने अंतिम संस्कार कर भगवान से उनकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की

( बैकुंठ की आवाज)न्यूज़ के परिवार की तरफ से भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …