फर्रुखाबाद संवाददाता
फर्रुखाबाद पांचाल घाट मेला श्री राम नगरिया मैं केशव प्रसाद द्वारा परमार्थ संस्थान एनजीओ द संचालित ₹5 में एक थाली स्वादिष्ट भोजन की सेवा कर रहे केशव प्रसाद द्वारा मेला श्री रामनगरिया में फ्री लगभग 200 गरीब लोगों व साधु संत को भोजन वितरण किया केशव प्रसाद द्वारा परमार्थ संस्थान द्वारा जगह जगह पर खाना वितरण की सेवा कर रहे है और बताते हैं कि कहीं भी हो वहां पर हमारी गाड़ी जाकर ₹5 में खाना एक थाली देती है जैसे मंदिर मस्जिद और कहीं भी गरीबों के लिए अगर हमारी गाड़ी को बुलाया जाएगा वहां पर हमारी गाड़ी जाकर खाना वितरण करती है