नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आवारा पशु बने किसानों के लिए सिरदर्द वही दूसरी तरफ थाना अध्यक्ष अमृतपुर किसानों के साथ लात घुसो से पीटते हुए आए नजर – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

आवारा पशु बने किसानों के लिए सिरदर्द वही दूसरी तरफ थाना अध्यक्ष अमृतपुर किसानों के साथ लात घुसो से पीटते हुए आए नजर

आवारा मवेशी किसानों के लिए बने सिरदर्द रात भर जागने के बावजूद भी आवारा मवेशी खेतों को पहुंचा रहे भारी नुकसान
दूसरी तरफ गुस्साए थानाध्यक्ष किसानों को पीटते हुए नजर आए थानाध्यक्ष गौवंशो को भगा रहे किसानों को लात घूसों से कर रहे मारपीट। एसपी अशोक कुमार मीणा की स्वच्छ छवि पर थानाध्यक्ष अमृतपुर लगा रहे बट्टा। बीते दिन अमृतपुर तहसील परिसर में किसानों ने कई सैकड़ों गौवंशो को किया था बंद।


सोमवार से गंगापार क्षेत्र के किसानों ने तहसील अमृतपुर के परिसर में आवारा गौवंशो को लाना शुरू कर दिया था जोकि अभी तक जारी है। तहसील परिसर में हजारों गौवंश अपना डेरा डाले हुए है। जैसे ही किसानों को जानकारी हुई कि प्रशासन द्वारा रात्रि में तहसील का गेट खोलकर गौवंशो को बाहर निकाल दिया जाएगा। भीषड़ गलन में भी किसान रात्रि में तहसील गेट पर डटे रहे और तहसील गेट पर पहरेदारी करते रहे। सुबह किसानों को भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का समर्थन प्राप्त हुआ।किसान यूनियन के नेता संजय सोमवंशी ने तहसील अमृतपुर पहुचकर किसानों से बात की और उनको अपना समर्थन दिया। मौके पर एडिसनल एसपी,एडीएम,डीडीओ,बीडीओ, सीओ आदि आलाधिकारी व कर्मचारी पहुँचे। प्रशासन की तरफ से तहसील परिसर के अंदर व बाहर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। अधिकारियों द्वारा डीसीएम बुलाकर गौवंशो को लदबाना शुरू कर दिया गया है। लेकिन गौवंशो की अधिक संख्या के कारण शासन प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे है। स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने बताया है किकि यदि किसान के साथ कोई अवस्था होती है तो उसके साथ किसान यूनियन भारतीय किसान जिला अध्यक्ष हर संभव मदद करने के लिए किसान के लिए तैयार रहेंhttps://youtu.be/CZDZfgdtOHo

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …