मोहम्मदाबाद रिपोर्ट
पुराने मुकदमे फरार चल रहे। अभियुक्त इंद्रपाल पुत्र लालाराम बाथम उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम नगला कैथन थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद निवास है ।
अभियुक्त संजू पुत्र सुखवासी निवासी आजाद नगर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद ।मुकदमा अपराध संख्या 128 / 22 धारा 304B, 201 तथा 3/4 डीपी एक्ट में नामित अभियुक्त 1.श्रीमती मौर्य श्री पत्नी जयपाल सिंह उम्र करीब 65 बर्ष 2. जयपाल पुत्र जाहर सिंहउम्र करीब 70 बर्ष समस्त निवासी गण ग्राम कन्ही थाना औंछा जनपद मैनपुरी को उपनिरीक्षक विश्वनाथ आर्य द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया