फर्रुखाबाद से अरुण राजपूत की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित श्री बाबा भैरव नाथ जी के मंदिर के में भंडारा किया गया श्री बाबा भैरव नाथ जी के भक्तों ने विशाल भंडारा किया भंडारे में सम्मिलित निवासी फर्रुखाबाद सलावत खां मोहल्ला के सोनू राजपूत प्रदीप राजपूत पंकज राजपूत विमलेश राजपूत अतुल राजपूत चुन्नीलाल राजपूत आलोक शाक्य नीरज शाक्य ऋषभ सैनी करन सक्सेना रोहित राजपूत भीम सिंह श्रीवास्तव यह लोग हर वर्ष बाबा श्री भैरवनाथ जी का भंडारा करते हैं
इसमें आए हुए बाबा के भक्तगण और साधु संत को प्रसाद वितरण करते हैं और साथ में ही हर वर्ष श्री माता रानी जी का नवरात्रि मैं भी कन्या कर भंडारा करते हैं बाबा श्री भैरवनाथ जी सुख समृद्धि और स्वस्थ शरीर के लिए कामना की जय बाबा भैरवनाथ जी