फर्रुखाबाद ब्यूरो रिपोर्ट
तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम डफरपुर फसलें हुई नाले के पानी से जलमग्न जिससे किसानों के लगभग 80 बीघा की फसल नष्ट हो गई लाल सिंह, ओम प्रकाश, मानसिंह, शेर सिंह, मलखान, आदि लोगों ने बताया कि नाली की सफाई नहीं होती थी
अधिक कचड़े मलमल होने के कारण नाली उफान मार गई जिससे नाला टूट गया किसानों ने बताया नाली बने लगभग 4 महीने हो चुके हैं पुलिया का निर्माण हो नहीं पाया था
जिससे पानी कट गया लगभग 80 बीघा फसल पानी से जलमग्न हो गई है तमाखू गोभी गेहूं आलु आदि फसलें बेकार हो गई है किसानों ने अधिकारियों की बड़ी लापरवाही और कहा कि हमारा लाखों रुपए का नुकसान हो गया है कौन होगा जिम्मेदार 4 महीने पहले नाला का निर्माण करा दिया गया था 4 महीने के बाद भी पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया जिससे अधिक बारिश होने के कारण नाला जलमग्न हो गया और नाला टूट गया कट गया जिससे हमारी फसलें जलमग्न हो गई हैं हम किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है जो कि हम किसान लोग लेवर लगाकर कच्ची फसल खुदवा रहे हैं