नगर पंचायत की लापरबाही से गली में भरा पानी विद्यालय जाने वाले बच्चों को हो रही काफी परेशानी*
कायमगंज से ललित राजपूत की रिपोर्ट
नगर पंचायत कम्पिल् के मोहल्ला टीचर कॉलोनी मे पानी भरे होने से मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी हो रही है। नगर पालिका कम्पिल् के मोहल्ला टीचर कॉलोनी में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें सड़क की नालियां व खड़ंजा उखड़ा हुआ है नगर पालिका की लापरवाही चरम सीमा पर है

नालियों का पानी घरों में घुस रहा है। लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी अनदेखी कर रहे। मोहल्ला वासियों के कहने के बावजूद नगर पालिका द्वारा पानी छोड़ दिया जाता है इस संबंध में जब अधिशासी अभियंता से बात की गई तो बताया कि ये सरकारी काम है मोहल्ले बालों के कहने से पानी नहीं रोका जाएगा जिससे रास्ते में पानी भरा हुआ है टीचर कॉलोनी मे एक विद्यालय जिसमें टीचर को बच्चों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है ।जब मोहल्ला वाशियों से इस् सम्ब्ध् मे वार्ता की गई तो उन्होने बतया की नगर पंचायत की तरफ से कोई पानी के निकास का प्रबन्ध् नहीं किया है।जब इस संबंध मे कम्पिल् के अधिशाषी अभियंता से एक पत्रकार ने वार्ता की तो उनकी बात करने का ल्ह्जा ठीक नहीं था। और न् ही संतोषजनक उत्तर दे सके।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

