फर्रुखाबाद अमृतपुर क्षेत्र के गांव पट्टी भरका में अपने घरों की गायों को दूध खाने के बाद छोड़ दिया और हजारों की तादात आवारा पशु जो कि फसलों को नष्ट करने में लगी हैं 24 घंटे लोग खेतों में पड़े रहते अगर कहीं धोखे से सो जाते है
तो साल भर का खाने का दाना घर आने से पहले चला जाता है और इधर हमारी सरकार हर ग्राम पंचायत में गौशाला बनवा रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायत पट्टी दारापुर के ग्राम प्रधान को नहीं दिखाई देता है की हर जगह गौशाला बन रहे हैं हमारी ग्राम पंचायत में भी गौशाला बनना चाहिए जबकि गायों की तादात हजारों से भी अधिक है फिर भी कोई गौशाला नहीं बना है अगर अंधे व्यक्ति को लाठी का सहारा दे दिया जाए तो उसके सहारा चल जाता है परंतु हमारे ग्राम प्रधान तो उस से भी गए गुजरे हैं यह देखते हुए भी की हमारे ग्राम पंचायत में जितने लोग घरों में नहीं सोते हैं उससे कहीं ज्यादा खेतों में झोपड़ी डालकर रखवाली करते हैं लेकिन फिर भी कोई गौशाला नहीं है नेकराम पुत्र गिरीश झुनकू लाल पुत्र रामभरोसे महेश पुत्र मिश्रीलाल आदि सैकड़ों लोगों का कहना है कि हमारे ग्राम पंचायत में एक गौशाला बनना चाहिए जिसमें आवारा पशुओं को पकड़कर बंद कराया जाए और जो लोगों ने अपने घरों की गाय को छोड़ दिया है उनको वापस बन्दबाया जाए ग्राम पंचायत पट्टी दारापुर ब्लाक राजेपुर तहसील अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

