फर्रुखाबाद थाना कंपिल
चौकी इंचार्ज सिवारा बलवीर सिंह ने अवैध खनन कर रहे मुखबिर की सूचना पर कई ट्रैक्टर और एक जेसीबी पकड़ी। जिसे दबाव में आकर चौकी इंचार्ज को सभी छोड़ने पड़े चौकी सिवारा पुलिस के क्षेत्र में खूब धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है जिसमें चौकी इंचार्ज सिवारा बलवीर सिंह की भी मिलीभगत से खूब धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है आज सुबह करीब 12:00 बजे के आसपास ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ा जिन्हें लेकर चौकी इंचार्ज सिवारा बलवीर सिंह थाना कंपिल लेकर के आ रहे थे जिसमें कई ट्रैक्टरों व् एक जेसीबी मशीन भी थी उसी समय रास्ते में बलबीर सिंह को ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन छोड़नी पड़ी जिसमें किसी नेता या सीनियर अधिकारी की कॉल पर इनको छोड़ना पड़ा थाना कंपिल पुलिस खूब धड़ल्ले से अवैध खनन करवा रही है वहीं पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध खनन पर रोक लगा रहे हैं वहीं पर थाना कंपिल पुलिस योगी आदित्यनाथ के आदेशों का कर रही खुलेआम उल्लंघन चौकी सिवारा चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह को अपनी वर्दी को बचाने के लिए दबाव में आकर ट्रैक्टरों को छोड़ना पड़ा चौकी इंचार्ज सिवारा बलवीर सिंह के लिए दबाव महत्वपूर्ण था लेकिन वर्दी पहनते समय जो कसम खाई थी उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं थी चौकी सिवारा पर दलालों का लगा रहता है जमावड़ा जहां चौकी इंचार्ज सिवारा की मिलीभगत से चौकी पर हो रही है खूब दलाली जिसके साक्ष्य सामने हैं
चौकी इंचार्ज सिवारा ने कई ट्रैक्टर पकड़कर और एक जेसीबी मशीन पकड़कर आधे रास्ते तक ले आए तो आधे रास्ते में ही छोड़ना पड़ा जिसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है ग्रामीणों के अनुसार चर्चाएं हो रही हैं कि बिरादरी के नाते सारे ट्रैक्टर छोड़ दिए गए अगर यही किसी अन्य बिरादरी के या गरीब के होते तो चौकी इंचार्ज पकड़कर सीधे सीज् करा देते हैं लेकिन आज बिरादरी के ट्रैक्टर होने के नाते सभी छोड़ दिए। संबंध में जब एसपी से बात कि तो उनसे वार्ता नहीं हो सकी ग्रामीणों में चर्चा हो रही है की चौकी इंचार्ज खूब धड़ल्ले से खनन करा रहे हैं
