*ब्रेकिंग न्यूज़ थाना कंपिल*
*सरकारी नलकूप संख्या 71 के ट्रांसफार्मर से चोरों ने किया तेल साफ*
ग्राम पंचायत भैंसरी थाना कंपिल जनपद फर्रुखाबाद के ही गांव मैं सरकारी नलकूप लगा हुआ है जो सरकारी नलकूप संख्या 71 है उससे रात में चोरों ने ट्रांसफार्मर से तेल चुरा लिया जिसकी शिकायत जेईई कंपिल ने थानाध्यक्ष कंपिल से की तो उन्होंने f.i.r. भी लिखने से मना कर दिया जिसमें चोरों द्वारा तेल चुरा लिया गया जबकि गांव के भी कुछ लोगों ने कहा और जे ई कंपिल स्वयं थाने में प्रार्थना पत्र लेकर गए और जाकर शिकायत की थानाध्यक्ष कंपिल ने कोई भी कार्रवाई नहीं की थाना कंपिल पुलिस की लापरवाही से आए दिन थाना कंपिल क्षेत्र में घटनाएं होती रहती हैं
लेकिन पुलिस विभाग अपने फर्ज से पीछे हट रहा है क्योंकि पुलिस विभाग क्या चोरों से और दबंग लोगों से मिला हुआ है सरकारी नलकूप बंद होने की वजह से ग्रामीणों की फसलें सूख रही हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है क्योंकि उस क्षेत्र में सिर्फ एक ही सरकारी नलकूप है अधिकारी मोहन बैठे हुए हैं कोई कार्रवाई नहीं कर रहे लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

