नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *ब्रेकिंग न्यूज़ थाना कंपिल* *दबंग लोगों द्वारा गरीब परिवार के खेत पर किया जा रहा जबरन अवैध कब्जा* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

*ब्रेकिंग न्यूज़ थाना कंपिल* *दबंग लोगों द्वारा गरीब परिवार के खेत पर किया जा रहा जबरन अवैध कब्जा*

ब्यूरो रिपोर्ट

राजाराम पुत्र रतीराम निवासी रायपुर चिनघटपुर थाना कंपिल जनपद फर्रुखाबाद मैं आरोप लगाया कि गांव के पास मेरा खेत है जिसमें हम आधे के हिस्सेदार हैं मेरे ही परिवार के जदुनाथ दलवीर पुत्र नत्थू अजीत सुरजीत पुत्र जदुनाथ बीकेस पुत्र दलबीर यह लोग दबंग लोग हैं जबरदस्ती मेरे खेत पर अवैध कब्जा कर रहे हैं खेत 5 बीघा है जिसमें ढाई बीघा के हिस्सेदार यह लोग हैं और ढाई बीघा खेत पीड़ित का है जिसमें निहास भर रखी है दबंग लोगों ने 10 फरवरी 2023 को समय प्रातः 8:00 शिकायतकर्ता राजाराम और उनकी पत्नी के साथ मारपीट लड़ाई झगड़ा किया जिसमें जान से मारने की धमकी दी और कहा यदि खेत नहीं छोड़ोगे तो हम तुम्हें चैन से नहीं रहने देंगे शिकायतकर्ता सीधा व्यक्त है खेत का खसरा गाटा संख्या 374 ख है जिसमें दबंग जदुनाथ और दलबीर ने निहास भर कर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं शिकायतकर्ता ने संबंधित थाना कंपिल को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की थी थाना दिवस में भी क्षेत्राधिकारी कायमगंज से न्याय की गुहार लगाई थानाध्यक्ष द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई शिकायतकर्ता राजाराम भयभीत हैं कि दबंग लोगों द्वारा मेरे आधे खेत पर जबरदस्ती अवैध कब्जा कर रहे है शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दबंग लोग निहास भर रहे थे जब रोकने की कोशिश की गई तो लाठी-डंडे लेकर आ गए और जान से मारने की धमकी देने लगे और मारपीट और गंदी गंदी गालियां देने लगे और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया उधर कुछ दूरी पर मेरे खेत से खनन करा रहे हैं जब शिकायतकर्ता ने बताया कि हम मना करते हैं तो लाठी-डंडे लेकर मारपीट करने को आमादा हो जाते हैं और मारपीट करने लगते हैं इस तरह दबंग लोग सीधे-साधे परिवार को चैन से रहने नहीं दे रहे हैं आए दिन बाद विवाद जमीन जायदाद को लेकर कर रहे हैं क्षेत्राधिकारी के आदेश पर दो कांस्टेबल आए थे जो यथा स्थिति करा गए हैं दोनों पक्षों से कहे गए यथास्थिति बनी रहे अब देखना यह है कि प्रशासन द्वारा न्याय मिलता है या न्याय

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …