*वेल्डिंग कराने के दौरान मोटरसाइकिल में लगी आग ,मचा हड़कंप*
_फर्रुखावाद से ललित सिंह की रिपोर्ट_
वेल्डिंग कराने के दौरान मोटरसाइकिल में आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। देखते ही देखते तेज लपटों के साथ
मोटरसाइकिल धू-धू कर जल गई।
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव रौकारी निवासी अनुज पुत्र रामविलास कस्बे में इंडियन पेट्रोल पंप के पास एक बेल्डिंग की दुकान पर बाइक UP76W9305 के स्टैंड पर बेल्डिंग करा रहे थे। तभी अचानक बाइक में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी । आग लगते ही हड़कंप मच गया । लोगों ने जैसे-तैसे पानी डालकर आग बुझाई। लेकिन तब तक पूरी तरह से वाइक जलकर राख हो चुकी थी ।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

