संदिग्ध परिस्थितियों में बहलोलपुर निवासी नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों में कोहराम मच गया। वही ससुराली जन मौके से फरार हो गए। दरअसल पूरा मामला कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बहलोलपुर का है
जहां के निवासी रोहित की पत्नी गौरा ने बीती शाम संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष नगला रते जनपद एटा निवासी लोगों में कोहराम मच गया। बताया गया कि ससुराली जन विवाहिता को फंदे से उतारकर फरार हो गए। सूचना पाकर रात में ही कंपिल पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल की, जिसके बाद बैंरग लौट गई। सुबह लगभग 10:30 बजे पुलिस द्वारा मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची, और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मायके पक्ष ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। बताया गया कि दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है।

बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

