नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में आलू की समस्याओं के लेकर पंचायत हुई – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में आलू की समस्याओं के लेकर पंचायत हुई

*भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में आलू की समस्याओं के लेकर पंचायत हुई*

_फर्रुखवाद चीफ एडिटर केशराम राजपूत के साथ ललित राजपूत की रिपोर्ट_

आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य की अगुवाई में आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में आलू के निर्यात पर व आलू क्रय केंद्र आदि समस्याओं के लिए पंचायत की गई , जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने कहा कि आलू माटी मोल बिक रहा , आलू की ऐसी दुर्दशा के कारण भारी कर्ज से दबे किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं , आलू की लागत 950 रुपए कुंतल की लगी सरकार ने 650 रुपए कुंतल ख़रीद को घोषणा की वह भी एक साइज का आलू होना चाहिए , जिससे कोई किसान आलू देने को तैयार नहीं , मंडी में आलू विपणन संघ बहुत सी जमीन पर स्थापित होते हुए एम डी कोल्ड स्टोरेज में आलू क्रय केंद्र लगाने पर भारी रोष जताया फिर भाकियू ने एक घंटे में आलू क्रय केंद्र आलू मंडी में स्थापित करवाया , उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा गया , सरकार के उदासीन रवैया से बाद में आलू की होली जलाई गई , आज कार्यक्रम का संचालन रामबरन राजपूत ने किया। वहीं मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य , महासचिव लक्ष्मी शंकर जोशी , कानपुर मंडल अध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा , उपाध्यक्ष संजीव यादव , छविनाथ सिंह शाक्य , नीलू शाक्य , सुधीर शुक्ला , गुड्डू यादव , वृंदावन मिश्रा , अरविन्द राजपूत , सदिकारी लाल श्रीवास्तव , संजय सिंह , रमेशचन्द्र शाक्य , राधेश्याम शाक्य , दिनेश सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …