सघन सहकारी समिति लिमिटेड बहबल पुर सिवराखास में मतदान जारी
केशराम चीफ एडिटर के साथ ललित राजपूत की रिपोर्ट
कायमगंज कम्पिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहकारीअध्यक्ष को लेकर मतदान जारी है कंपिल सहकारी समिति का अधियक्ष निर्विरोध चुने गए संतोष कुमार शक्या एवं शाद नगर पर भी अध्य्क्ष निर्विरोध चुनना तय बताया जा रहा है सिवारा खास के अंतर्गत बहबलपुर सहकारी समिति के अंतर्गत सरकारी अध्यक्ष एवं सदस्यों को को लेकर मतदान जारी है समिति के अध्यक्ष के दावेदारों के रूप अपनके अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन हुए जिसमें जवाहरलाल मिश्रा ,जोगराज सिंह राजपूत ने नामांकन किया। अशांति की स्थिति को भापते हुए थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर कमान समाली, और मौके पर भारी फोर्स मौजूद रहा थाना प्रभारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है सभी लोगों को 100 मीटर की दूरी में कर दिया गया है अभी व्यवस्था शांति है कोई अशांति का माहौल नहीं है चौकी प्रभारी फ़ोर्स के साथ मुस्तैद मौजूद हैं जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके।