नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , श्री विमलनाथ दिगंबर जैन वार्षिक रथयात्रा का आयोजन कम्पिल् में बड़ी धूमधाम से मनाया गया* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

श्री विमलनाथ दिगंबर जैन वार्षिक रथयात्रा का आयोजन कम्पिल् में बड़ी धूमधाम से मनाया गया*

*श्री विमलनाथ दिगंबर जैन वार्षिक रथयात्रा का आयोजन कम्पिल् में बड़ी धूमधाम से मनाया गया*

_फर्रुखवाद कम्पिल् से ललित राजपूत की रिपोर्ट_

श्री 1008 भगवान विमलनाथ जी के गर्भ- जन्म -तप् -ज्ञान ,चार कल्याणक स्थल तीर्थ क्षेत्र कम्पिल् जी में भव्य वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन धर्मशाला से शुरू होकर नगर भ्रमण कर धर्मशाला में समाप्त कोई बताते चलें कि कंपिल जी में भगवान विमलनाथ दिगम्बर् जैन का गर्व जन्म तप् ज्ञान की स्थली माना जाता है इसी के उपलक्ष्य में हर वर्ष श्री विमलनाथ दिगंबर जैन वार्षिक रथयात्रा का आयोजन भुल्ल्क् श्री सहज् सागर जी महाराज 105 की सनिध्य् मे इस कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम में आए हुए श्री नैगम् सागर जी ,श्री अर्धय् सागर जी, ए श्री प्रशांत मति माताजी, श्री बचन प्रभा माताजी ,श्री व्रत प्रभा माताजी ,श्री धर्म प्रभा माता जी आदि के द्वारा मुखार् विन्दु से प्रवचनों को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए इस यात्रा का आयोजन कंपिल कमेटी के द्वारा मनाया जाता है आज कंपिल जी में विमलनाथ जैन की रथ यात्रा का आयोजन शुरू हुआ दूर-दराज से आए हुए दिगंबर जैन के अनुयायियों द्वारा ढोल नगाड़ा तथा गाजे-बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण श्रीमान जम्बू प्रसाद जी जैन एवं श्रीमती सरोज जैन गाजियाबाद, वात्सल भोज श्रीमती चिंतामणि सवाई लाल जैन कन्नौज मुंबई ,एवं विधान आयोजक स्वर्गीय श्रीमती मुन्नी देवी जैन स्वर्गीय श्री सतीश चंद जैन राही समस्त राही परिवार कन्नौज। कंपिल कमेटी के अध्यक्ष पुष्प राज जैन पम्मी तथा महामंत्री सुशील कुमार जैन कन्नौज एवं कोषा अध्यक्ष पवन कुमार जैन फर्रुखाबाद एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार जैन उपाध्यक्ष सुधीर कुमार जैन सह मंत्री अनुज जैन एवं सह मंत्री राहुल जैन आंसर करहल निरीक्षक मनोज जैन राही कन्नौज कार्यालय मंत्री संजय जैन कुंडली मैनपुरी एवं प्रचार मंत्री पंडित कमल कुमार जैन मैनपुरी एवं व्यवस्थापक आशीष जैन कम्पिल् एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …