बिजली का तार नीचे गिरने से 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुइ राख
चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
शाहजहांपुर
थाना जलालाबाद क्षेत्र ग्राम सीखमपुर करनापुर पोस्ट ठिगरी
बझेड़ा खेतों से बिजली की लाइन निकली है बिजली का तार अचानक टूट कर नीचे खेत में गिर गया जिससे तार से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई जिससे अचानक खड़ी पक्की गेहूं की फसल जलने लगी इस टाइम पर गेहूं की कटाई चल रही है मौके पर किसानों ने देखा कि गेहूं की फसल में आग लग गई है इंजन व पंपसेट चालू करके आग बुझाना जारी कर दिया किसानों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग से काबू पाया तब तक लगभग 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी बचन सिंह, सुखदेव ,सत्येंद्र सिंह, जीत सिंह ,आदि लोगों की फसल जलकर राख हो गई खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

