*दबंग जेठ ने गर्भवती महिला के साथ की मारपीट, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
_फर्रुखवाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट_
दबंग्ग जेठ ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई पीड़ित महिला ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है ।दरअसल आपको बता दें कि कंपिल थाना क्षेत्र के गांव शाह आलम पुर निवासी महिला काजल पत्नी मोर सिंह ने तहरीर देते हुए थाने में बताया कि उसका पति दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है वह गर्भवती है इस कारण घर पर रह रही है । उसने बताया कि उसने अपने इलाज के लिए 15 सो रुपए अपने पति से दिल्ली से सासू मां के खाते में मंगवाए थे ।जब महिला अपनी सासू मां से रुपए लेने के लिए पहुंची इसी दौरान उसका दबंग जेठ धमकाने लगा और उसने सासू मां से पैसे छीन लिए और विरोध करने पर गर्भवती महिला को मारपीट कर घायल कर दिया ।पीड़ित महिला ने संबंध में थाने में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है ।