नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अज्ञात युवती शव मिलने से मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस – बैकुंठ की आवाज
Breaking News
Featured Video Play Icon

अज्ञात युवती शव मिलने से मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस

अज्ञात युवती शव मिलने से मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस

थाना कंपिल / चीफ एडिटर केशराम के साथ फर्रुखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट

कम्पिल थाना क्षेत्र के अटेना मार्ग पर दूंदेमई के पास कारव रोड पर युवती की हत्या कर शव को फेक दिया गया। आज करीब सुबह 6 बजे ग्रामीण दैनिक निति क्रिया के लिये खेतों की तरफ गए तो उन्होंने ने एक अज्ञात युवती का शव सड़क किनारे देखा। शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष व हल्का इंचार्ज मोहम्मद सरताज मौके पर पहुंचे। और जांच पड़ताल की
थानाध्यक्ष ने फॉरेंसिक टीम एवं सर्विलांस टीम को आने के लिए सूचना भेजी। पुलिस को युवती के शव के पास से प्लास्टिक की खाली बोतल पड़ी मिली जिसमें केमिकल की दुर्गंध आ रही थी। अनुमान लगाकर बताया गया कि इसी केमिकल को चेहरे पर डालकर युवती को झुलसाया गया कि उसकी शिनाख्त ना हो सके। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी होने लगी। मोहम्मद सरताज ने बताया कि युवती की उम्र करीब 28 वर्ष होगी। युवती ने सफेद रंग का शूट कडाईदार व काले रंग की पजामी पहनी है उसके गले में गुलाबी रंग का दुप्पटा, बाए हाथ में कांच का पीले रंग का कड़ा पहना है। गले में लाल पीले रंग की मोती की माला व बालों में सफेद रंग का क्लेचर लगा था। युवती के दाहिने पैर में काले रंग का धागा बंधा हुआ है। और चेहरे को बुरी तरह से केमिकल डालकर जला दिया गया है जिससे उसकी कोई शिनाख्त न हो सके।
क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को बताया कि शीघ्र ही युवती की शिनाख्त कराकर घटना का अनावरण किया जाएगा।
यदि किसी को युवती के बारे में कोई जानकारी हो या पहचानते हो तो थाना कंपिल के मोबाइल नंबर 9454403323 व 7862009600 पर सूचना दें।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …