देवी जागरण कार्यक्रम में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगने से महिला व बच्चे की हुई दर्दनाक मौत,1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल
चीफ एडिटर केशराम राजपूत के साथ कायमगंज/फर्रुखवाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट
देवी जागरण कार्यक्रम में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगने से महिला व बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बचाने में 1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूरा मामला कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव भटासा का है, जहां के निवासी सुरेंद्र सिंह के घर में रात्रि में देवी जागरण का कार्यक्रम चल रहा था । सुबह लगभग 6 बजे के आसपास प्रसाद के लिए गैस चूल्हे पर खाना (पूड़ियां)बन रहीं थीं। इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई ,देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सिलेंडर में आग लगने से सुरेंद्र सिंह की दादी कांति देवी व 4 वर्षीय भाई आर्यांश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बचाने में गांव के ही राकेश ,रामअवतार ,गंगा श्री दीपक, सुरमिला , सुरेंद्र, पूजा ,श्रीदेवी समेत 1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज व नबावगंज में भर्ती कराया। जहां से चार की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर किया गया है ।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कायमगंज पुलिस व फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक कायमगंज जयप्रकाश पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कराया जा रहा है । सभी घायलों को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है ।