*किसान के घर मे लगी आग ने विकराल रूप धर चार आशियानें जलाकर किये राख*
फर्रुखवाद कम्पिल से ललित राजपूत की रिपोर्ट
एक व्यक्ति भी आग की चपेट में आने से झुलस गया। राजस्व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।
कम्पिल् थाना क्षेत्र के गांव जोगपुर् निवासी किसान प्रेम सिंह के घर में दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। जब तक आसपास के ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोस के घर भाई विजय ,प्रमोद तथा उनके बेटे शिवम आदि के घरों को आग् ने अपनी आगोश में ले लिया।
जिससे सभी का गृहस्थी एवं चार भैसो के जलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो भैसे गाविन थी और एक भैंस दूध दे रही थी। करीब करीब दस् पन्द्र्ह् लाख़ का नुक्सान् बतया गया। खाने पीने का व् कुछ् नगदी भी जल गयी बताया गया। ग्रामीणों ने आग की सूचना दमकल को दी।
आग की लपटें देख आसपास के गांव के ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर हैंडपंप व पम्पसेट व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से प्रेम सिंह झुलस गए। हलका प्रभारी दीपक भाटी अपने फोर्स के साथ व राजस्व टीम पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल की। हल्का लेखपाल ने बताया कि सभी का काफी नुक्सान् हुआ है । रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को सौप देंगे।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

