नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , किसान के घर मे लगी आग ने विकराल रूप धर चार आशियानें जलाकर किये राख* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

किसान के घर मे लगी आग ने विकराल रूप धर चार आशियानें जलाकर किये राख*

*किसान के घर मे लगी आग ने विकराल रूप धर चार आशियानें जलाकर किये राख*

फर्रुखवाद कम्पिल से ललित राजपूत की रिपोर्ट

एक व्यक्ति भी आग की चपेट में आने से झुलस गया। राजस्व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।
कम्पिल् थाना क्षेत्र के गांव जोगपुर् निवासी किसान प्रेम सिंह के घर में दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। जब तक आसपास के ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोस के घर भाई विजय ,प्रमोद तथा उनके बेटे शिवम आदि के घरों को आग् ने अपनी आगोश में ले लिया। जिससे सभी का गृहस्थी एवं चार भैसो के जलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो भैसे गाविन थी और एक भैंस दूध दे रही थी। करीब करीब दस् पन्द्र्ह् लाख़ का नुक्सान् बतया गया। खाने पीने का व् कुछ् नगदी भी जल गयी बताया गया। ग्रामीणों ने आग की सूचना दमकल को दी। आग की लपटें देख आसपास के गांव के ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर हैंडपंप व पम्पसेट व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से प्रेम सिंह झुलस गए। हलका प्रभारी दीपक भाटी अपने फोर्स के साथ व राजस्व टीम पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल की। हल्का लेखपाल ने बताया कि सभी का काफी नुक्सान् हुआ है । रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को सौप देंगे।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …