2 दिन पूर्व चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लगने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत व गृहस्थी जलकर राख
चीफ एडिटर केशराम राजपूत के साथ हरदोई ब्यूरो रिपोर्ट
हरदोई न्यूज़
बीते दिन हरपालपुर थाना क्षेत्र तहसील सवाजपुर गांव मखाई पुरवा सुबह के समय चाय बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई जब तक लोग आग बुझाने पर काबू पाते तब तक पूरे घर में आग फैल चुकी थी आग ने विकराल रूप ले लिया था तेजराम के घर मैं चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें एक लड़का तथा एक लड़की थी लड़के की उम्र 4 साल है और लड़की की उम्र 6 साल बताई गई है लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया गांव वालों की मदद से घंटों आग पर काबू पाया जिस पर मौके पर पहुंचे जिला स्तर के आला अधिकारियों ने राशन की दुकान से 1 बोरा गेहूं और राहत सामग्री दिलाई और आश्वासन दिया की सरकार की तरफ से जो भी मुआवजा मिलेगा आपको दिलाया जाएगा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है