फर्रुखवाद कम्पिल से ललित राजपूत की रिपोर्ट
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव इकलहरा निवासी अल्तमस पुत्र नन्हे उम्र 5 वर्ष सोमवार दोपहर बच्चों के साथ रोड किनारे खेल रहा था। उसी समय कम्पिल की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा की टक्कर से बच्चा उछलकर सर के बल सड़क पर गिर गया। ग्रामीणों ने रिक्शा चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। और ई रिक्शा चालक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ई रिक्शा चालक को थाने ले आई। परिवारी जन बच्चे को कायमगंज सीएससी ले गए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए। उसे लोहिया अस्पताल रैफर कर दिया। लोहिया में उसकी ज्यादा हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों से सैफई रैफर कर दिया। जहां मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अल्तमस दो भाई बहनों में सबसे बड़ा था। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजन उसके शव को लेकर वापस अपने घर आ गए बच्चे की मौत की खबर सुनकर मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।