कायमगंज/ फर्रुखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव रानीपुर गौर निवासी बृजेश कुमार पुत्र खुशीराम ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा है कि उसकी भैंसें दरवाजे के सामने बंधी थी। जिन्हें अकारण वहां आकर उसका परिवारी रुचित पुत्र दिनेश पीटने लगा। भैंसो को तड़पता हुआ देखकर उसे बचाने मेरी पत्नी मोर श्री वहां गई। और उसने विरोध करते हुए पशुओं पर क्रूरता करने वाले को मना किया। इस पर बौखलाया रुचित गाली गलौज करते हुए रुचित ने वही रखें गन्ने की पतार में आग लगा दी और उस जलती हुई आग में अपनी मां सुमन की सहायता से मेरी पत्नी को डाल दिया। आग की लपटों से मेरी पत्नी गम्भीर घायल हो गई। जिन्हें ब्रजेश कायमगंज सीएससी में भर्ती कराया। जहां से डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देखते हुए फर्रुखवाद लोहिया रैफर कर दिया।
पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
जब इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल से बात की गयी तो बताया कि तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच की जा रही है