फर्रुखवाद कम्पिल से ललित राजपूत की रिपोर्ट
कम्पिल में आज 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से मनाई गई। फूल मालाओं से उनका जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उसके बाद जिला उपाध्यक्ष ने अंबेडकर जी जुड़ी हुई बहुत से महत्वपूर्ण बातें सभी कार्यकताओं को बतायीं। भाजपा नेता आलोक राजपूत ने बताया कि बाबा साहब डाॅ.
भीमराव आंबेडकर की 14 अप्रैल को जयंती होती है। डाॅ. आंबेडकर को भारतीय संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है। उनकी भूमिका संविधान निर्माण में तो अतुल्य थी ही, साथ ही दलित समाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण रही। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में एक गांव में हुआ था। उस दौर में उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा। बेहद विषम परिस्थितियों में पढ़ाई करने वाले बाबा साहेब ने स्कूल में भी भेदभाव का सामना किया। डाॅ. आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणा है। उनके विचार महिलाओं को पुरुषों के बराबर, अल्पसंख्यकों और गरीबों को अपने अधिकारों को उठाने के लिए प्रेरित करते हैं। संविधान निर्माण डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर पढ़ें बाबा साहब के प्रेरणादायक विचार हैं। जिसमे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया है। इस मौके पर आलोक राजपूत जिला उपाध्यक्ष नंदराम शाक्य , लालाराम शाक्य ,परमानंद राठौर ,सर्वेश शाक्य, रविन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।