नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , जमापुर चौराहे पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष तीसरे दिन भी बैठे हड़ताल पर – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

जमापुर चौराहे पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष तीसरे दिन भी बैठे हड़ताल पर

राजेपुर से आलोक गुप्ता की रिपोर्ट

राजेपुर थाना क्षेत्र के जमापुर चौराहे पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष तीसरे दिन भी बैठे हड़ताल पर उनका कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी ना करने से मैं ऐसे अनशन पर बैठा रहूंगा बीजेपी से अमृतपुर विधायक के खिलाफ भाकियू भानू गुट के अध्यक्ष भूंख हड़ताल पर चले गये हैं उनके भूंख हड़ताल का आज दूसरा दिन है विधायक के अपने द्वारा दिये गये बयान पर माफी मांग लेंने के बाद भी क्षत्रिय समाज में आक्रोश कम नही हुआ हैsrc=”https://baikunthkiawaj.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230415-WA0066.jpg” alt=”” width=”1156″ height=”534″ class=”alignnone size-full wp-image-3371″ />
दरअसल विगत दिनों विधायक सुशील शाक्य नें क्षत्रिय समाज के ऊपर एकविवादित बयान दिया था जिसका जनपद भर में जमकर विरोध हुआ क्षत्रिय महासभा, राजपूत करणी सेना आदि क्षत्रिय संगठनों नें इसका जमकर विरोध किया था जिसके बाद कादरी गेट थानें में विधायक के खिलाफ तहरीर भी दी गयी थी उधर दूसरी तरफ राजेपुर के जमापुर में भाकियू जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी विधायक कार्यवाही को लेकर धरनें पर बैठ गये| लेकिन बीते दिन से नरेंद्र नें भूंख हड़ताल शुरू कर दी जिसका शनिवार को दूसरा दिन है दोपहर तहसीलदार संतोष कुशवाह, सीएससी प्रभारी ने अपनी टीम को भेज करके आरिफ सिद्दीकी ने अपनी टीम भेज करके चिकित्सक प्रमित राजपूत आलोक कटियार आकाश राजपूत पंहुचे और नरेंद्र के स्वास्थ्य परीक्षण किया|

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …