राजेपुर से आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र के जमापुर चौराहे पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष तीसरे दिन भी बैठे हड़ताल पर उनका कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी ना करने से मैं ऐसे अनशन पर बैठा रहूंगा बीजेपी से अमृतपुर विधायक के खिलाफ भाकियू भानू गुट के अध्यक्ष भूंख हड़ताल पर चले गये हैं उनके भूंख हड़ताल का आज दूसरा दिन है विधायक के अपने द्वारा दिये गये बयान पर माफी मांग लेंने के बाद भी क्षत्रिय समाज में आक्रोश कम नही हुआ हैsrc=”https://baikunthkiawaj.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230415-WA0066.jpg” alt=”” width=”1156″ height=”534″ class=”alignnone size-full wp-image-3371″ />
दरअसल विगत दिनों विधायक सुशील शाक्य नें क्षत्रिय समाज के ऊपर एकविवादित बयान दिया था जिसका जनपद भर में जमकर विरोध हुआ क्षत्रिय महासभा, राजपूत करणी सेना आदि क्षत्रिय संगठनों नें इसका जमकर विरोध किया था जिसके बाद कादरी गेट थानें में विधायक के खिलाफ तहरीर भी दी गयी थी उधर दूसरी तरफ राजेपुर के जमापुर में भाकियू जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी विधायक कार्यवाही को लेकर धरनें पर बैठ गये| लेकिन बीते दिन से नरेंद्र नें भूंख हड़ताल शुरू कर दी जिसका शनिवार को दूसरा दिन है दोपहर तहसीलदार संतोष कुशवाह, सीएससी प्रभारी ने अपनी टीम को भेज करके आरिफ सिद्दीकी ने अपनी टीम भेज करके चिकित्सक प्रमित राजपूत आलोक कटियार आकाश राजपूत पंहुचे और नरेंद्र के स्वास्थ्य परीक्षण किया|