फर्रुखाबाद
राजेपुर से आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाया गया है तथा अपराधियों की पकड़ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी गई है। यदि कोई सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। जनपद फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने की। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने धर्मगुरुओं व क्षेत्र के प्रधानों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ थाना लेवल पर मीटिंग की। जिसमें उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने लोगों को बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की कोई भड़काऊ पोस्ट न करें। यदि किसी भी अराजक तत्व द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी भी अराजक तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भड़काऊ पोस्ट किया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहां पर उपस्थित लोगों को बताया गया कि आपस में भाईचारे से रहे। किसी से भी लड़ाई झगड़ा न करें। शांति व्यवस्था कायम रखें। राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश एसआई जितेंद्र चौधरी एसआई इला सिंह प्रधान प्रदीप गुप्ता योगेंद्र सिंह आलोक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे