चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
उपयुक्त विंग कमांडर कमान अधिकारी तीन वायु सैनिक चयन केंद्र कानपुर के पत्र संख्या 3ASC/C 268/1HRM(RTG) (BM-2) दिनांक 31 मार्च 2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसमें अग्निवीर वायु इनटेक 2 फरवरी 2023 की भर्ती (पुरुष महिलाओं दोनों की एंट्री) जारी होने से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथियों सूचना उपलब्ध कराए जाने के साथ ही राज्य के अधीन आने वाले समस्त कालेजों उच्च शिक्षण स्थानों विद्यालयों एवं संबंधित अधिकारियों के माध्यम से अधिक से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की पहुंचने की अपेक्षा की गई ताकि अभी से अपने आपको तैयार कर सकें
प्रेषक वी0के0 सिंह विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन/
.
अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. ये भर्ती अविवाहित पुरुष और महिला दोनों के लिए है. अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अग्निवीरवायु की आधिकारिक वेबसाइट anipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं