फर्रुखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के पुत्र डॉ आकाश यादव की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉ आकाश यादव बीते दिन सपा मुख्यालय लखनऊ से निकाय चुनाव प्रत्याशियों के सिंबल लेकर कार से वापस लौट रहे थे। कार को डॉ आकाश स्वयं चला रहे थे ड्राइवर कार में बैठा हुआ था। जब कार रात करीब 1 बजे तिर्वा के पास से गुजर रही थी। उसी समय डॉ आकाश को नींद की झपकी लग गई, झपकी लगते ही कार डिवाइडर से टकरा गई। घायल डॉ आकाश को तिर्वा मेडिकल में भर्ती कराया गया वहां से आवास विकास कॉलोनी के माधव हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। इस हादसे में ड्राइवर को भी काफी चोटें आईं हैं, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार डिवाइडर से टकराते ही एयर बैग खुल गया जिससे अनहोनी होने से बच गयी। सपा के मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी ने बताया कि प्रत्याशियों के सिंबल सुरक्षित है। डा आकाश का पैर व कंधे में फैक्चर हुआ है और सिर चेहरे व सीने में चोट लगी है। चंद्रपाल सिंह यादव के बेटे डॉ आकाश यादव का लोहिया अस्पताल के पास सोम हॉस्पिटल है। सपा जिला अध्यक्ष के पुत्र के घायल हो जाने की जानकारी मिलते ही अस्पताल में डॉ आकाश यादव को देखने वालों की भीड़ लग गयी।