संरक्षक रामवीर राजपूत की
रिपोर्ट
केंद्रीय जल आयोग ने बाढ़ नियंत्रण सिंचाई नेविगेशन, पेयजल आपूर्ति के संबंध में नियंत्रण और संरक्षण के लिए परामर्श दिया आयोग देश में जल संसाधनों की उचित उपयोग के लिए सामान्य जानकारियां दी
केंद्रीय जल आयोग नई दिल्ली द्वारा बाढ़ का पूर्वानुमान स्थलों की जानकारी एवं चेतावनी दी जो कि निम्नांकित वेबसाइट से अवगत कराते हुए आगामी मानसून सत्र 2023 में जनधन की हानि कम किया जा सके इसका नियमित उपयोग करने की सलाह दी गई बाढ़ पूर्वानुमान स्थलों की पूर्वानुमा की जानकारी हेतु विकसित वेबसाइट CWC AFF (Beta) (india-water.gov.in)
जल स्तर का डाटा की जानकारी हेतु विकसित वेबसाइट Flood Forecast-Central Water Commision,Govt.Of.india (india-water.gov.in) जलस्तर डाटा की जानकारी देख सकते हैं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनहित में जारी