ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट
बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल फर्रुखाबाद लोहिया रेफर कर दिया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपिल थाना क्षेत्र के गांव नगला हन्या निवासी सोनू पुत्र मुकेश पाल अपने गांव के ही साथी अमान पुत्र इस्लाम को बाइक पर बिठाकर कंपिल बर्फ लेने के लिए आ रहे थे ।जब वह सूत मिल के पास पहुंचे ।तभी सामने से आ रहे अपाचे बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । इसमें सोनू व अमान गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । इसके साथ ही डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची ,और एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज घायलों को भिजवाया । जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया है । सूचना पाकर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं ।