ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट
आम के बाग की रखवाली कर रहे 45 वर्षीय अधेड़ को अज्ञात ने पीछे से पैर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा उसे सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया हैI जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के गांव नियामतपुर ढिलावली निवासी 45 वर्षीय अजय कुमार आम के बाग की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उनके पैर में गोली मार दी। गोली लगने से अजय गंभीर रूप से घायल हो गए लहूलुहान अवस्था में किसी प्रकार घर पर पहुंचे ।और परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया, परिजनों ने घायल को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया है