अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल
ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट
अलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फर्रुखावाद वदायूँ हाइवे पर गांव अभियासा के निकटअज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वाइक सवार अलापुर की तरफ से म्याऊ जा रहा था। स्थानीय ग्रामीणो ने मौके पर पहुंच कर देखा तो बाइक सवार सड़क पर बेहोश पड़ा था
जिसकी नाक, कान,सर से खून बह रहा था ग्रामीणों ने सूचना एम्बूलेंस को दी। लेकिन एक घन्टे तक एम्बूलेंस मौके पर नहीं पहुंची । अलापुर थानाध्यक्ष गुजर रहे थे उन्होंने रोड पर ग्रामीणों की भीड़ देख गाड़ी को रोका और सड़क पर पड़े घायल अवस्था वाइक सवार को देखा जिसकी सांसे चल रही थी थानाध्यक्ष ने अपनी सरकारी गाड़ी से वाइक सवार को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने वाइक को कब्जे में लेकर चौकी म्याऊ भेज दिया और वाइक सवार की जेब से निकले आधार कार्ड से बाइक सवार के गांव वीवीपुर सूचना दे पुलिस जांच में जुट गयी।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

