संरक्षक रामवीर राजपूत की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम चाचूपुर जटपुरा महिपाल के यहां तिलक समारोह की दावत चल रही थी दावत में आए युवक ने बाइक खड़ी कर दी और लॉक लगा दिया और दावत खाने चला गया और वहां पहले से ही अन्य मोटरसाइकिल रोड के इधर-उधर घरों के आसपास खड़ी थी जब युवक दावत खाकर वापस आया जहां पर बाइक खड़ी थी वहां पर बाइक नहीं मिली युवक ने दावत में आए लोगों से व गांव वालों से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी जानकारी ना मिलने के बाद प्रधान के माध्यम से मोबाइल द्वारा चोरी की सूचना थाना अध्यक्ष राजेपुर को दी
और बाइक ढूंढने लगे रात 12:00 बजे तक बाइक की जानकारी नहीं मिल सकी युवक ने बताया हमारी बाइक हीरो हौंडा स्प्लेंडर 2010 मॉडल बाइक का कलर ब्लैक बाइक का नंबर UP76M0147है किसी भी व्यक्ति को गाड़ी की जानकारी हो तो गाड़ी मालिक को तुरंत जानकारी दें धर्मेंद्र कुमार वर्मा ग्राम चाचूपुर जटपुरा मूलनिवासी मोबाइल नंबर 8948550960 जानकारी दें या थाने में सूचना दें
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

