फर्रुखाबाद केशराम राजपूत के साथ ललित राजपूत की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद 29 मई 2023 आज तंम्बाकू निषेध व तंम्बाकू प्रयोग दृतोत्सहित करने हेतु एक बैठक का आयोजन जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में किया गया जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे औषधियों विक्रय केंद्रों को चेक करें कि वह नकली व प्रतिबंधित औषधियों व मादक दृव्यो को ना विक्रय करें एक हेल्प डेक्स बनाई जाए जिसमें 30 उपयोग हतोत्साहित किया जा सके नेहरू युवा केंद्र नुक्कड़ नाटकों द्वारा संदेश दिया जाएगा ताकि नशा करने वाले नशा ना करें
नशा सहित जीवन जीने
हेतु प्रेरित हो सके आगामी समय में समीक्षा होगी कि वर्तमान बैठक के आधार पर नशा संशोधन हेतु क्या कार्य की किया जाए सर्वाधिक संवेदनशील क्षेत्र विद्यालय व उसके आसपास क्षेत्र होते हैं तमाखू जैसे पदार्थ विक्रय ना किए जाएं
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

