कायमगंज /फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पुल गालिब कृष्णा हॉस्पिटल में गलत इंजेक्शन लगाने से गढरपुरा निवासी प्रसूता की मौत का परिजनों ने आरोप लगाया है। सूचना पाकर कस्बा पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
जनपद कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र के गांव गढ़रपुरा निवासी अमर सिंह की 26 वर्षीय पत्नी सुमन को प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर सुमन के मायके पक्ष के गांव गुजरपुर थाना कंपिल निवासी परिजनों ने उसे कायमगंज कस्बे के पुल गालिब स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।प्रसूता के परिजनों ने बताया कि प्रसव होने के बाद कृष्णा हॉस्पिटल में उसे एक बोतल व इंजेक्शन लगाई गई। जैसे ही इंजेक्शन लगाया इसी के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। जिस पर कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि अब तत्काल फर्रुखाबाद लेकर जाओ। लेकिन जब परिजन फर्रुखाबाद लेकर पहुंचे तो उसे माया हॉस्पिटल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।जिसके बाद गुस्साए परिजन प्रसूता का शव लेकर के पुनः कृष्णा हॉस्पिटल कायमगंज पहुंचे।
और हंगामा काटा मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कृष्णा हॉस्पिटल की टीम ने जानबूझकर उसके गलत इंजेक्शन लगाया। जिससे उनकी बेटी की मौत हो गई। फिलहाल में सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस जांच पड़ताल कर रहा है। बताया गया कि प्रसूता का यह दूसरा बच्चा था।और उसे बेटी हुई थी फिलहाल में प्रसूता की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

