कम्पिल फर्रुखवाद से अनिल कुमार की रिपोर
सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई ।पत्नी तथा 4 वर्षीय पुत्र का उपचार चल रहा है।
कंपिल थाना क्षेत्र के अटेना मार्ग पर राईपुर चिनहटपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सुधीर व उसका पुत्र, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गया था। सुधीर बाइक से बीती 3 जून को पत्नी सविता व पुत्र आयुष को साथ लेकर गांव गंगपुर निवासी चाचा के घर भागवत कथा में शामिल होने गया था। गांव राईपुर चिनहटपुर के सामने दूसरी ओर से आ रहे किसीअज्ञात वाहन ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। इसमें सुधीर ,सविता व आयुष घायल हो गए थे।हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सुधीर को सैफई रेफर किया था। परिजनों ने घायल सुधीर को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। बीती रात इलाज के दौरान सुधीर की मौत हो गई। वहीं घायल पत्नी सविता पुत्र आयुष का अभी भी इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवाया है।