फर्रूखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट
थाना प्रभारी ने बढाई गस्त सभी हल्का इंचार्ज को दिए संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखने के आदेश। अशोक कुमार मीणा के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एव अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत कंपिल पुलिस ने चोरी के माल सहित एक चोर किया गिरफ्तार।
कम्पिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिन पूर्व डीजल इंजन पंपसेट को चोरों के द्वारा चुरा लिया गया था। कांपिल क्षेत्र के गांव कैराई निवासी ने बताया कि 2 दिन पूर्व में मक्का की फसल में पानी लगा कर घर चला गया था। शुक्रवार की बीती रात चोरों ने उसके खेत में लगे इंजन को खोल लिया है। समय पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कम्पिल पुलिस के द्वारा मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया गया था। चौकी प्रभारी वलवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ छापेमारी कर एक इंजन चोर को पकड़ लिया उसके पास से चार इंजन व कुछ सामान बरामद किया।पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है आपको बताते चलें कि युवक कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला चिलाका निवासी आमिर को एक बंद पड़े आलू मिल से दबोच लिया उनके पास से 4 डवल व्हील इंजन बरामद किए गए कुछ अन्य सामान भी बरामद हुआ। पुलिस ने चोर के खिलाफ़ वैधानिक कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया।