कम्पिल फर्रुखवाद
भोगपुर के पास मक्के के खेत में एक बोरी में बंद मांस पडा मिला सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस बल ने जांच पड़ताल की है वही पशु चिकित्सक द्वारा मास का सैंपल भरने के बाद बचे मास को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया आपको बता दें
कि कंपिल थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर के पास गांव के ही निवासी प्रमोद के मक्के के खेत में एक बोरी में बंद मांस पढ़ा मिला ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान लालचंद को दी लालचंद ने थाना पुलिस को दी मौके पर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार पहुंचे और जांच पड़ताल की कुछ देर बाद सीओ कायमगंज सोहराब ने सैंपल भरवाया गया ।
तथा बचे मास को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया lआपको बता दें कि कंपिल थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की तस्करी कई बार पकड़ी भी जा चुकी है लेकिन फिर भी यह तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है आखिरकार यह मास किसका है
यह तो प्रयोगशाला में जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ भी देखने के लिए पहुंची
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

