_कायमगंज/फर्रूखाबाद से विजय सिंह की रिपोर्ट_
17 जून 2023
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में लगे संपूर्ण समाधान दिवस पर मात्र 9 फरियादियों को ही मौके पर न्याय मिल सका। शनिवार को तहसील सभागार में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में 152 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग 62 ,पुलिस विभाग से 40, बिजली विभाग से 15 अन्य 27 शिकायतें जिनमें से 9 फरियादियों को मौके पर ही न्याय मिल गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ,एसडीएम यदुवंश कुमार ,क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम खां आदि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिनस्थों को 15 दिवस के अंदर मौके पर पहुंच कर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी मौके पर संपूर्ण समाधान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य राजमंगल दीक्षित शिवकुमार शाक्य ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि पुरानी गल्ला मंडी में मछली आखेट एवं बिक्री पर रोक नहीं लगाई जा रही है
, राजमंगल दीक्षित ने कहा कि जून जुलाई-अगस्त में मछलियों के प्रजनन काल को लेकर प्रशासन द्वारा अध्यादेश जारी कर उनके आखेट पर रोक लगाई थी। लेकिन प्रशासन के अनदेखी के चलते पुरानी गल्ला मंडी में धड़ल्ले से मछलियों का आखेट हो रहा है। जबकि बगल में ही मंदिर है, नगर के प्रतिष्ठित विद्यालयों में जाने का यही मुख्य मार्ग भी है।जबकि नगर का एक प्रतिष्ठित प्राचीन मंदिर भी है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

