_फर्रुखाबाद से विजय सिंह की रिपोर्ट_
कंपिल विमल नाथ जैन मंदिर में नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जैन ट्रस्ट के संस्थापक पुखराज डागा ने कहा कि योग मन और इंद्रियों को नियंत्रित करता है। योग व्यक्ति को भक्ति के साथ सर्वोच्चता से जोड़ता है।
भाजपा के पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष लालाराम शाक्य ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा योग के लिए प्रस्ताव रखा गया था। जिसे 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
इस बार अंतरराष्ट्रीय योग की थीम “हर आंगन योग” रखी गई है। योग स्वास्थ्य की सुरक्षा और सतत स्वास्थ्य विकास के बीच एक कड़ी प्रदान करता है। इसलिए हमें नियमित रूप से योग का अभ्यास करना चाहिए और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधि गण, आदेश कुमार सक्सेना, राजेंद्र कुमार, रामानंद मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

