अमृतपुर से आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
अमृतपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में हनुमान मंदिर के निकट शनिवार को दोपहर एम्बुलेंस की टक्कर से यात्री प्रतीक्षालय गिर गया जिससे उसमे दबकर माँ-बेटी क मौत हो गयी कड़ी मसक्कत के बाद दोनों कके शवों को मलबे से बाहर निकाला जा सका इसके साथ ही मृतक महिला की अविवाहित बहन को भी चोट आयी उसे उपचार के लिये सीएचसी भेजा गया
अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुजाहा निवासी रामनारायण की विवाहिता पुत्री आयु लगभग 30 वर्षीय रूबी पत्नी दुर्गेश निवासी न्यामतपुर कायमगंज एक सप्ताह पूर्व मायके आयी थी शनिवार को दोपहर वह अपनी 20 वर्षीय छोटी बहन सरिता के साथ अपनी ढाई वर्षीय पुत्री खुशबू को लेकर बाजार आयी थी अमृतपुर बाजार के निकट बने हनुमान शिव मन्दिर के निकट बने यात्री प्रतीक्षालय में वह कुछ देर के लिये बैठ गयी उसी दौरान तेज रफ्तार एम्बुलेंस नें यात्री प्रतीक्षालय में जोरदार टक्कर मार दी
जिससे उसमे दबकर रूबी व उसकी ढाई वर्षीय पुत्री खुशबू की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि रूबी की बहन सरिता घायल हो गयी एम्बुलेंस चालक एम्बुलेंस छोड़कर फरार हो गया सूचना पर थानाध्यक्ष प्रकाश पटेल व चौकी इंचार्ज आदि मौके पर आ गये उन्होंने घायल सरिता को सीएचसी भेजा वही डॉक्टर प्रमित राजपूत ने मां व पुत्री को मृत्यु घोषित कर घायल का उपचार किया जा रहा था परिजनों में कोहराम मच गया थानाध्यक्ष संतप्रकाश पटेल नें बताया की आरोपी एम्बुलेंस चालक के खिलाफ कार्यवाही तहरीर मिलने पर की जायेगी|
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

