कायमगंज फर्रुखाबाद ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र गांव अहियापुर स्थित देशी शराब की दुकान के पीछे पेड़ के नीचे खेत में अज्ञात युवक का शव मिला है। अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अज्ञात युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। सेल्समैन दिनेश कुमार निवासी गांव पटका थाना विच्छवा जनपद मैनपुरी फ्रेश होने दुकान के पीछे जा रहे थे। तभी सेल्समैन ने शराब की दुकान के पीछे अज्ञात युवक को चिल्लाते हुए देखा। और युवक को चिल्लाते हुए देख। सेल्समैन ने सूचना 112 पुलिस को दी, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात युवक की मौत हो चुकी थी। अज्ञात युवक लाल रंग की शर्ट और काले रंग की पेंट पहने हुए है। वहीं घटना स्थल पर बनी दीवार पर एक बैग भी रखा है। सूचना मिलते ही मंडी चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, कि युवक यहां पर कैसे आया और कहां का है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

