चीफ एडिटर केशराम की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद राजेपुर
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम चाचूपुर जटपुरा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने तीसरी बार बरामदा के दोनों तरफ दो पर्दे 9 फुट पाइप जोकि अराजक तत्वों द्वारा तोड़ कर ले गए पाइप के कुंडे नीचे जमीन पर टूटे मिले इससे पहले कई बार विद्यालय में चोर चोरी का अंजाम दे चुके हैं इससे पहले 18 मार्च 2023 को चोरी की घटना घटित हुई थी इसमें प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर दी थी पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही अधिनियम 1860 की धारा 457 380 के तहत कार्रवाई की थी जिसमें प्रधानाचार्य ने बताया कोर्ट के द्वारा चोरी का सामान बरामद भी हुआ था दूसरी बार 12 अप्रैल 2023 को विद्यालय के ताले तोड़कर चोरों ने सामान अस्त-व्यस्त कर दिया था

वह छोटी मोटी वस्तुएं भी गायब हुई थी अन्य नुकसान हुआ था तीसरी बार 16 जुलाई 2023 की रात चोरी से संबंधित घटना घटित हुई है जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने थाने में दी
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

